कुर्सी पर तेजस्वी और जमीन पर जगदानंद सिंह के बैठने पर JDU ने उठाया सवाल, कहा- किस जमात को कदमों से रौंदना चाहते हैं नेता प्रतिपक्ष

By Team Live Bihar 60 Views
3 Min Read

लाइव बिहार: किसान आंदोलन के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अगुवाई में पटना के गांधी मैदान के बाहर महागठबंधन के धरने के दौरान कांग्रेस, राजद व वाम दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा रहा. इसी बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिस पर सियासी बवाल मच गया. दरअसल इसमें तेजस्वी यादव भारी भीड़ के बीच कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं और वहीं आस-पास बड़ी संख्या में नेता जमीन पर बैठे हुए हैं. इन्हीं नेताओं में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी मौजूद हैं. 74 वर्षीय वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह के तेजस्वी यादव की कुर्सी के पीछे जमीन पर बैठने की इसी तस्वीर के सामने आने के बाद जदयू ने नेता प्रतिपक्ष के संस्कार और मंशा पर सवाल उठा दिए हैं.

जेडीयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव निशाना साधते हुए कहा कि ‘’तेजस्वी यादव बताएंगे कि पिता तुल्य जगदाबाबू को अपने कदमों के नीचे बैठा कर उन्हें किस जमात को कदमों से रौंदना चाहते हैं नेता प्रतिपक्षहैं. जगदाबाबू तो प्रतिक हैं आपकी मंशा तो सामाजिक समूह के सीने को रौंदना है. जवाब दीजिए जंगलराज के युवराज आपकी मंशा पूरी हुई.’’

नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी के भाई तेजप्रताप यादव ने रघुवंश प्रसाद सिंह को समुद्र का एक लोटा पानी बताकर अपमान किया. विधानसभा चुनाव के दौरान समाजिक समूह के प्रति अपमान का भाव दिखाया. जब चारों तरफ चीत हुए तो कदमों के नीचे बैठाया. किसानों से कहा था कि हमारा समर्थन करें, लेकिन किसान आपके झांसा में नहीं आएंगे. नौकरी के नाम पर जिनकी जमीन गई है. वह आपके परिवार के नाम सुन ही कांपने लगते हैं.

तेजस्वी यादव ने गांधी मैदान जाने से पहले कहा कि ‘’गोडसे को पूजने वाले लोग पटना पधारे हैं उनके स्वागत में अनुकंपाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति को क़ैद कर लिया, ताकि गांधी को मानने वाले लोग किसानों के समर्थन में गांधी जी के समक्ष संकल्प ना ले सके. नीतीश जी,वहां पहुंच रहा हूं। रोक सको तो रोक लीजिए.’’

Share This Article