सीवान, संवाददाता
सीवान में एक युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका के भाई की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक अपनी चचेरी बहन के अफेयर का लगातार विरोध कर रहा था। इसी कारण उसकी हत्या की गई है। मृतक की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के तिंभेड़िया गांव निवासी ह्रदयानंद यादव के बेटे रवि कुमार (18) के रूप में हुई है। रवि की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजन शव को बाइक से गांव ले गए और सड़क पर जाम लगा दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने आगजनी कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
आरोपी युवक की पहचान मनसाहाता गांव निवासी प्रभु यादव के बेटे आकाश (20) के रूप में हुई है। अन्य दोनों आरोपियों की पहचान सुमन यादव का बेटे विकास और प्रभु यादव का बेटे अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। इन दोनों की उम्र 18 से 20 के बीच है। जानकारी के मुताबिक चचेरी बहन के प्रेम संबंध का विरोध करने के कारण आरोपी प्रेमी ने कई बार रवि को धमकी भी दी थी।
शनिवार को रवि देवघर जाने के लिए कपड़े खरीदने सीवान बाजार पहुंचा था। तभी आकाश, विकास और उनके अन्य साथियों ने उसे घेर लिया और पकड़ी मोड़ पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घायल रवि को स्थानीय लोग आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, ‘चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हुई है। परिजनों के मुताबिक, हत्या का कारण प्रेम संबंध है। पुलिस ने बड़हरिया और महादेवा थानों की टीम को सक्रिय कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।’ फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। कई थानों की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
प्रेमी ने दोस्तों संग मिलकर की प्रेमिका के भाई की हत्याअफेयर का विरोध करने पर चाकू से गोदकर की हत्या, आरोपी प्रेमी ने कई बार दी थी धमकी
