- Advertisement -

पटनाः लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर अभी से ही सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है। वहीं कांग्रेस की तरफ से राष्ट्रीय नेतृत्व दिल्ली में सभी राज्य के नेताओं की अलग-अलग बैठक की जा रही है। लेकिन,अब जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक बिहार कांग्रेस की बैठक टाल दी गई है। इसके पीछे की वजह राहुल गांधी का दिल्ली में नहीं रहना बताया जा रहा है।

बता दें कि कांग्रेस पार्टी के अलग-अलग राज्यों के टीम को बुलाकर उनके साथ सीट शेयरिंग के फार्मूले समेत आने वाले समय में  तमाम राजनीतिक गतिविधियों को लेकर बातचीत की करने को लेकर बैठक बुलाई गई है। बिहार से प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश सिंह, सीएलपी लीडर शकील अहमद खान समेत सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री और अन्य सीनियर नेता को दिल्ली बुलाया गया था। लेकिन दिल्ली में होने वाले बिहार कांग्रेस की टीम की बैठक टल गई है। दरअसल हिमाचल प्रदेश की आपदा को लेकर राहुल गांधी वहां जा रहे हैं। इसलिए बिहार कांग्रेस की बैठक स्थगित की गई है।

वहीं, दूसरी तरफ इस बात की भी चर्चा  तेज है कि बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास और प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह ने बिहार कमेटी के सदस्यों का नाम अलग-अलग दिए हैं जिस कारण मामला फंसा हुआ है। हकीकत यह है कि कमेटी के गठन को लेकर प्रभारी भक्त चरण दास और प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश सिंह में अभी भी तनातनी कायम है। कमेटी के नाम पर एक साथ सहमत नहीं होने से बैठक में विवाद उत्पन्न हो सकता था या देखते हुए बिहार कांग्रेस की बैठक फिलहाल स्थगित कर दी गई है।

इधर, कहा जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान पहले दोनों नेताओं को आपस में बैठकर कमेटी के नेताओं पर सहमति बनाने को कहेगा फिर बिहार कांग्रेस की बैठक होगी। फ्री पहुंचे बिहार कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि बिहार कांग्रेस की बैठक कैंसिल होने की सूचना मिल गई है अब बैठक कब होगी यह नहीं बताया गया। लेकिन जल्द ही इसकी बैठक की तारीख जारी की जाएगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here