बदमाशों ने चलती ट्रेन से छात्रा को फेंका, मौत बैग लूटकर भाग रहे चोर का कर रही थी पीछा, आरपीएफ बनी रही तमाशबीन

2 Min Read

भागलपुर, संवाददाता
भागलपुर के सबौर में बदमाशों ने मंगलवार सुबह छात्रा को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। 21 साल की काजल चोर के पीछे भाग रही थी। ट्रेन से गिरने की वजह से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर ही करीब एक घंटे तक एंबुलेंस के इंतजार में आखिरकार छात्रा ने दम तोड़ दिया।
छात्रा की पहचान खगड़िया की रहने वाली 21 साल की काजल के रूप में हुई है। वो ग्रेजुएशन के बाद बैंकिंग की तैयारी कर रही थी। घटना के बाद छात्रा के पिता सुनील ने बताया- ‘मैं अपनी 2 बेटियों काजल, जया, बेटे और पत्नी के साथ असम में कामाख्या मंदिर पूजा के लिए गया था। सुबह गया-कामाख्या एक्सप्रेस से लौट रहे थे। हमें खगड़िया के लिए ट्रेन पकड़नी थी और हमारा रिजर्वेशन भागलपुर तक था। भागलपुर स्टेशन से पहले ट्रेन सबौर रेलवे स्टेशन पर रुकी थी।’
‘हम लोग भी उतरने के लिए सामान वगैरह समेटने लगे। बेटी के पास एक बैग था, जिसमें मोबाइल और एटीएम वगैरह था। बैग लेकर एक चोर चलती ट्रेन से नीचे कूद गया। बेटी भी चोर को पकड़ने के लिए उसके पीछे भागी।’
‘चोर का एक साथी था, जो पीछे थे। बेटी और हम लोग उसे देख नहीं पाए, न ही समझ पाए कि वो भी चोर के साथ है। बेटी जैसे ही चोर को पकड़ने गई, पीछे से चोर के साथी ने उसे ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे वो प्लेटफार्म पर गिर गई।’
पिता ने बताया, ‘बेटी के प्लेटफार्म पर गिरते ही किसी ने चेन खींच दी। जिससे बाद हम लोग नीचे उतरे। देखा तो काजल बुरी तरह से घायल थी। हम लोगों ने तत्काल आरपीएफ जवानों से कॉन्टैक्ट किया। उन्होंने हमें एक घंटे तक इंतजार कराया और कहते रहे कि एंबुलेंस आ रही है। आरपीएफ जवानों की लापरवाही है। इसी कारण मेरी बेटी की मौत हुई है।’

Share This Article