आगे जा रही थी मां की शवयात्रा, पीछे बेटे-पोते-भतीजे की मौतअंतिम संस्कार में जाने के दौरान कार-ट्रेलर से टकराई, पर खच्चे उड़े; सीट-स्टेरिंग के बीच फंसी बॉडी

3 Min Read

बक्सर, संवाददाता
बक्सर में मां के अंतिम संस्कार में जा रहे बेटे- पोते और चचेरे भतीजे की सड़क हादसे में मौत हो गई। वही दुर्घटना में 4 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक पोते समेत 3 रिश्तेदार की हालत गंभीर है। इनका इलाज वाराणसी में चल रहा है।
हादसा पटना-बक्सर एनएच 922 पर रविवार की सुबह 4 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि झपकी आने से कार सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं शव गाड़ी की सीट और स्टेरिंग के बीच फंस गया था।
औद्योगिक थाना क्षेत्र के पड़री मोड़ के पास एक्सीडेंट हुआ। हादसे में मारे गए सभी लोग रोहतास के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर हाल्ट के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान बेटा- प्रमोद कुमार सिंह(45), भतीजा- पप्पू सिंह(30), पोता- रितेश सिंह(13) के रूप में हुई है।
प्रमोद कुमार सिंह की मां फुलमतिया देवी की शनिवार की रात अचानक मौत हो गई। इसके बाद परिवार वाले शव लेकर बक्सर के मुक्तिधाम जा रहे थे। शव वाहन में फुलमतिया देवी के बड़े बेटे थे।
जबकि दूसरी कार में बेटे प्रमोद कुमार सिंह, पोते रितेश कुमार और रोहित कुमार, चचेरा भतीजा पप्पू कुमार, प्रेम चंद्रा, भोला कुमार और प्रताप कुमार थे।
सभी लोग बिक्रमगंज से बक्सर के श्मशान घाट मां के अंतिम संस्कार में जा रहे थे। इसी दौरान प्रमोद को झपकी आ गई। इससे पहले कि वह कार संभाल पाते हाईवे पर खड़े ट्रेलर में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद राहगीरों ने सभी कार सवारों को बाहर निकाला। ड्राइविंग सीट पर बैठे बेटे प्रमोद स्टेयरिंग और सीट के बीच में फंसे हुए थे। राहगीर ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने तीन घायल लोगों को मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों ने अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया है। इनमें प्रमोद कुमार के भतीजे रोहित कुमार(12), साला प्रेम चंद्रा, साढू भोला कुमार और पड़ोसी प्रताप कुमार शामिल है। बक्सर सदर अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ श्याम लाल रजक ने बताया कि अस्पताल में कुल सात लोग पहुंचे हुए थे, जिसमें तीन की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई थी।
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजन विशाल कुमार ने बताया कि ‘मृतक पप्पू कुमार का 2 साल का बेटा और 6 माह की बेटी है। मृतक प्रमोद कुमार झारखंड में ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। जबकि, रितेश कुमार पांचवी क्लास का छात्र था। हादसे के बाद से कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।’

Share This Article