पीएम-सीएम का संपादित फोटो वायरल करने वाले ने किया सरेंडर साइबर थाने ने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान लिया स्वतः संज्ञान

1 Min Read

बेगूसराय, संवाददाता
हिंदू धर्म के देवी-देवता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। आरोपी युवक छौड़ाही थाना क्षेत्र के एकम्बा गांव निवासी मोहम्मद जलील का बेटा मोहम्मद इरशाद है।
साइबर डीएसपी इमरान अहमद ने बताया कि सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं और प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का फोटो-वीडियो एडिट कर आपत्तिजनक पोस्ट डाला जा रहा था। इससे दो समुदाय विशेष के बीच आक्रोश बढ़ सकता था। बेगूसराय साइबर थाने द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान स्वतः संज्ञान लिया गया।
मामले में साइबर थाना कांड संख्या 46/24 के तहत धारा 196 (1), 299, 302 और आईटी एक्ट की धारा 66 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। अनुसंधान के दौरान वायरल करने वाले इंस्टाग्राम आईडी का तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पोस्ट वायरल करने वाले अभियुक्त एकम्बा निवासी मोहम्मद इरशाद का पता लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा लगातार छापेमारी कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था। पुलिस दबिश के कारण मोहम्मद इरशाद ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम) के कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

Share This Article