चौसा में फ्री बिजली देने का प्रस्ताव नगर परिषद में स्वीकृत

2 Min Read

बक्सर, विशेष संवाददाता
बक्सर जिले के चौसा नगर पंचायत की छः किलोमीटर की परिधि में फ्री बिजली देने का प्रस्ताव नगर परिषद की बैठक में स्वीकृत कर लिया गया। मुख्य पार्षद किरण देवी और कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार की मौजूदगी में चौसा स्थित नगर पंचायत कार्यालय में सम्पन्न हुई सामान्य बोर्ड की बैठक में चौसा नगर के समग्र विकास को लेकर विचार-विमर्श किया गया। चौसा नगर पंचायत की मुख्य पार्षद किरण देवी ने सबसे पहले प्रमुख मुद्दे के रूप में नगर पंचायत चौसा के 6 किलोमीटर की परिधि में फ्री बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का प्रस्ताव रखा जिस पर बोर्ड के सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जतायी।
फ्री बिजली की व्यवस्था लागू होने से चौसा नगर पंचायत के इलाकों को सीधा लाभ मिलेगा और विकास की गति और तेज होगी। इस मांग को लेकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को शीघ्र पत्र भेजा जायेगा। इसके साथ ही नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में सीमेंटेड कुर्सियों, तिरंगा लाइट तथा आवश्यकतानुसार स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कर जन सुविधाओं को और बेहतर बनाने,जीएसटी सुधार के अंतर्गत चार स्लैब से घटाकर दो स्लैब किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया।
चेयरमैन किरण देवी ने कहा कि नगर पंचायत चौसा के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और जनता की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। बैठक में नगर पंचायत चौसा की उप मुख्य पार्षद सरिता देवी, वार्ड पार्षद सदस्य ललिता देवी, अंजू कुमारी, रंजू देवी, पार्वती देवी, दिनेश कुमार, चंदन चौधरी, आनंद कुमार रावत के अलावे प्रभारी प्रधान सहायक सत्य प्रकाश सहित कई लोग उपस्थित थे।

Share This Article