रक्सौल, संवाददाता
अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने मंगलवार को अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। बिना किसी पूर्व सूचना के इस निरीक्षण से विद्यालयों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रों एवं शिक्षकों की उपस्थिति, शिक्षण कार्य और सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की गहन जांच की।
जांच के क्रम में हजारीमल उच्च विद्यालय, रक्सौल में 12 छात्रों को ड्रेस उपलब्ध नहीं कराया जाना सामने आया। इस पर संबंधित शिक्षक को अविलंब ड्रेस उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय, धनगढ़वा कौड़िहार, सेनुवारिया में नियोजित शिक्षिका रंजू द्विवेदी बिना किसी सूचना या आवेदन के विद्यालय से अनुपस्थित पाई गईं। इस संबंध में उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है। इसके अलावा कक्षा 9 में शिक्षक द्वारा चलाए जा रहे शिक्षण कार्य में पाई गई कमियों को सुधारने और बच्चों को सरल तरीके से पढ़ाने का निर्देश भी दिया गया।
इसके अतिरिक्त उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोनहा, उच्च माध्यमिक विद्यालय, पलनवा जगधर और भरवलिया में शिक्षकों की उपस्थिति और शिक्षण कार्य संतोषजनक पाया गया। निरीक्षण के बाद एसडीओ मनीष कुमार ने कहा कि शिक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बच्चों की शिक्षा के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विद्यालय प्रशासन और शिक्षक यह सुनिश्चित करें कि छात्रों तक सभी शैक्षणिक सुविधाएं समय पर पहुंचे और पढ़ाई जिम्मेदारी के साथ कराई जाए।
औचक निरीक्षण पर निकले अनुमंडल पदाधिकारी ने पाई विद्यालयों में खामियां शिक्षकों को दी चेतावनी – छात्रों के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
