लाइव बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा को लेकर सभी 243 विधानसभा सीटों पर की गई मतों की गिनती शुरू हो चुकी है. अब तक के जो रुझान सामने आ रहे हैं, उसमें महागठबंधन आगे चल रही है. हालांकि, सुबह 8 बजे ही मतगणना शुरू ही हुई है, ऐसे में समीकरण बदल भी सकता है.
हालांकि, अगर महागठबंधन की जीत होती है तो नया रिकॉर्ड बनेगा. महागठबंधन अगर 122 का मैजिकल आंकड़ा लाती है तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव देश के सबसे युवा मुख्यमंत्री होंगे साथ ही वो एक ही परिवार के तीसरे सीएम होंगे. उनसे पहले एमओ हसन फारूक 30 साल की उम्र में पुडुचेरी के मुख्यमंत्री बने थे.
बता दें कि अगर एग्जिट पोल के रुझान सही साबित हुए तो तेजस्वी उन गिने चुने नेताओं में फेहरिश्त में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने अपनी पिता की ही तरह मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली हो. इससे पहले जम्मू कश्मीर के शेख अब्दुल्ला के बेटे फारुख अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला एक ही परिवार से तीसरे सीएम बने थे.