बिहार में ANM की बहाली का रास्ता साफ, 10 हजार से अधिक पदों पर निकला था विज्ञापन

By Aslam Abbas 99 Views
3 Min Read

पटना डेस्कः बिहार में एएनएम (ANM) की बहाली का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है। पटना हाई कोर्ट ने राज्य में एएनएम बहाली को लेकर अहम फैसला सुनाया है। पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के फैसले के बाद बिहार में 10 हजार से अधिक पदों पर एएनएम बहाली का रास्ता साफ हो गया है। बता दें कि राज्य सरकार की अपील पर 18 अप्रैल को सुनवाई पूरी करते हुए कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था, जिसे सोमवार को सुनाया गया। दरअसल, बिहार में 10709 पदों पर एएनएम की बहाली के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 28 जुलाई 2022 को विज्ञापन निकाला गया था। इस विज्ञापन के मुताबिक, बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन ने अन्य अहर्ताओं के अलावा उम्मीदवारों द्वारा अर्जित प्राप्तांक के आधार पर इनकी नियुक्ति की जानी थी, लेकिन बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन ने 19 सितंबर 2023 को विज्ञापन में बदलाव कर दिया।

कमीशन द्वारा किए गए बदलाव के बाद सभी उम्मीदवारों को कमीशन द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने अनिवार्य कर दिया गया। जिससे लाखों की संख्या में नौजवानों को धक्का लगा था। नौकरी के इंतजार में युवा इस पूरे मामले को कोर्ट में ले गए थे, जिसके बाद यह फैसला आया है। बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन के इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के. विनोद चंद्रन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने 18 अप्रैल 2024 को मामले पर सुनवाई पूरी करने के बाद फैसले को सुरक्षित रख लिया था।

हाई कोर्ट की खंडपीठ ने सभी पक्षों को सुनने के बाद बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया के लिए किए गए बदलाव को रद्द करते हुए निर्देश दिया कि प्राप्तांकों के आधार पर एएनएम की बहाली की जाए। कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि राज्य में एएनएम की बहाली पूर्व की भांति उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर की जाए। साथ ही जल्द से जल्द बहाली की प्रक्रिया को पूरा भी कर लिया जाए।

ये भी पढ़ें…MDM खाने से अररिया में दर्जनों बच्चों की हालत खराब, सभी का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

Share This Article