मुजफ्फरपुर, संवाददाता
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव और उनके परिवार पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ राजद में एक दो नहीं बल्कि साढ़े पांच दावेदार हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इनमें लालू यादव और राबड़ी देवी तो हैं ही तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे में जनता को ही समझना होगा कि आखिर वोट किसे दिया जाए। सम्राट चौधरी सोमवार को मुजफ्फरपुर के साहित्यकार और समाजसेवी सुरेश अचल की 32वी पुण्यतिथि पर भाग लेने आये थे। उन्होंने सुरेश अचल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर एमएलसी वंशीधर बृजवासी ने कहा कि बिहार की धरती साहित्यकार की धरती है, हम डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से मांग करते हैं कि मुजफ्फरपुर को उत्तर बिहार की राजधानी घोषित किया जाय। साहित्यकार को मिले हुए सम्मान में यह एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने आगे कहा कि सुरेश अचल जी सामाजिक कार्य के लिए एक बड़े पुरोधा थे और अपने कार्य से इस क्षेत्र के लोग आज भी सभी लाभांवित हो रहे हैं।
इस दौरान आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद, बिहार सरकार में मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व मंत्री और औराई से विधायक रामसूरत राय, नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, एमएलसी वंशीधर बृजवासी, मेयर निर्मला साहू, डिप्टी मेयर डॉ मोनालिसा, जिला अध्यक्ष विवेक कुमार सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद थे।
लालू यादव के परिवार में मुख्यमंत्री पद के 5 दावेदार : सम्राट चौधरी नीतीश कुमार के खिलाफ चुनावी मैदान में लगा हुआ है पूरा लालू परिवार
