बिजली के पोल में था करंट, संपर्क में आने से 16 साल की किशोरी की मौत

By Team Live Bihar 54 Views
1 Min Read

मुजफ्फरपुर, संवाददाता
मुजफ्फरपुर में करंट लगने से 16 साल की एक किशोरी की मौत हो गई। चीनी खरीदने के लिए दुकान जा रही थी। इस दौरान बिजली के पोल के संपर्क में आ गई। मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना लकड़ीढाई शिवपुरी मोहल्ले की है।
मृतक की पहचान वैशाली जिले के सलेमपुर निवासी मुकेश सहनी की बेटी ज्योति कुमारी(16) के तौर पर हुई है। बचपन से अपनी नानी तेतरी देवी के घर शिवपुरी में रह रही थी। रविवार को सुबह 8 बजे के करीब चीनी लाने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में बिजली के पोल से हाथ टच कर गया। पोल में करंट फैला था। झटका लगते ही जमीन पर गिर पड़ी। आनन-फानन में परिवार के सदस्य अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार विभाग से इस संबंध में शिकायत की गई है। इसके बाद भी इसे ठीक नहीं किया गया। लापरवाही के चलते हादसा हुआ है। दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है। मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन माता-पिता ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया है।

Share This Article