पीएम मोदी को अपनी संपत्ति देना चाहती है ये बुजुर्ग महिला, बेटा बहु के व्यवहार से है काफी परेशान

By Team Live Bihar 66 Views
1 Min Read

85 साल की एक बुजुर्ग महिला अपना 12 बीघा जमीन पीएम मोदी के नाम पर करने पर अड़ी हैं. वह पूरी संपत्ति पीएम मोदी के नाम पर करना चाहती है. इसको लेकर वह वकील के पास पहुंची. यह मामला यूपी के मैनपुरी की है. 

चितायन गांव की रहने वाली 85 साल की बिट्टन देवी के पास करीब 12 बीघा जमीन है. वह वकील कृष्ण प्रताप सिंह से पास पहुंची और कहा कि वह अपनी संपत्ति पीएम मोदी के नाम पर करना चाहती है. इस बात सुन वकील भी हैरान हो गए. उन्होंने समझाया कि लेकिन महिला इसको लेकर तैयार नहीं है. 

इसे पीछे की कहानी जब वकील ने महिला से पूछा तो वह रोने लगी. वह बोली कि वह अपने बेटे-बहू के व्यवहार से काफी परेशान है. पति की मौत हो चुकी है. घर पर तीन बेटे और बहू है, लेकिन कोई ख्याल नहीं रखता है. उनका गुजारा सरकार की ओर से दी जा रही वृद्धावस्था पेंशन से हो रहा है. इसलिए वह जमीन PM मोदी के नाम करना चाहती हैं

Share This Article