“यह तो बस शुरुआत है,” वैभव सूर्यवंशी के ड्रीम IPL डेब्यू के बाद बोले BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी

3 Min Read

BCA पटना : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पदार्पण कर धमाकेदार पारी खेलने वाले बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की जमकर सराहना की। 14 वर्षीय वैभव ने IPL 2025 के 36वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की ओर से डेब्यू किया।

अपने पहले ही मैच में वंडर बॉय ‘वैभव’ ने पहली गेंद पर छक्का लगाकर शानदार आगाज किया। बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने महज 20 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए और अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई। वे नौवें ओवर में आउट हो गए, लेकिन उनकी आत्मविश्वासी बल्लेबाजी ने सभी का ध्यान खींचा।

उनकी पारी पर प्रतिक्रिया देते हुए BCA अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी ने कहा,
“मैं आज वैभव की बल्लेबाज़ी देखकर बेहद खुश हूं। मुझे हमेशा भरोसा था कि जब भी वैभव को मौका मिलेगा, वह अच्छा प्रदर्शन करेगा। मुझे यकीन है कि वह आगे भी इसी तरह की प्रभावी पारियां खेलेगा।”

श्री तिवारी ने आगे कहा,
“यह तो बस शुरुआत है। मैं मानता हूं कि वैभव आने वाले वर्षों में भारतीय क्रिकेट का एक बड़ा नाम बन सकता है।”

शनिवार को ‘वैभव’ IPL में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड RCB के प्रायस रे बर्मन के नाम था, जिन्होंने 2019 में 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था।

पिछले साल वैभव IPL नीलामी में खरीदे जाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें ₹1.1 करोड़ में खरीदा था। 2024 सीज़न में उन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर शानदार प्रदर्शन किया।

27 मार्च 2011 को बिहार में जन्मे वैभव इस वर्ष के IPL में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। उन्होंने जनवरी 2024 में महज 12 साल 284 दिन की उम्र में बिहार के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था।

अपने डेब्यू मैच में उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में बड़ौदा के खिलाफ 42 गेंदों में 71 रन की पारी खेली थी और लिस्ट-ए अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी वैभव ने भारत के लिए सबसे तेज़ यूथ टेस्ट शतक (58 गेंदों में) बनाकर रिकॉर्ड कायम किया। इसके अलावा उन्होंने ACC U19 एशिया कप में भारत को फाइनल तक पहुंचाने में भी दो महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाकर अहम भूमिका निभाई थी।

Share This Article