महिला मुखिया को जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

2 Min Read

गया, संवाददाता
गया जिले के फतेहपुर प्रखंड की मतासो पंचायत की मुखिया बेबी देवी और उनके पति को जान से मारने की धमकी दी गई है। आरोप है कि पंचायत के ही कुछ दबंगों ने फोन पर उन्हें धमकाया और जब फोन नहीं उठाया तो व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज भेजकर भद्दी-भद्दी गालियां दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।मुखिया और उसका परिवार दहशत में है। पुलिस से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़िता का यह भी आरोप है कि दबंग सरकारी कार्य कराने के एवज में रंगदारी की मांग करते हैं।
मुखिया बेबी देवी ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि पंचायत के बड़गांव निवासी सुरेंद्र सिंह उर्फ सुली सिंह, मनीष कुमार और रामपुर निवासी बबलू कुमार लंबे समय से विकास योजनाओं में रंगदारी की मांग कर रहे थे। वो मनमाने ढंग से आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए उन पर और आवास सहायक पर रंगदारी के लिए दबाव बना रहे थे। उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें और उनके पति को लगातार धमकियां देना शुरू कर दिया।
बेबी देवी के अनुसार, शनिवार को उनके पति जब एकामा गांव पहुंचे, तो मनीष कुमार ने फोन किया। जब उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया, तो व्हाट्सएप पर गाली-गलौज से भरे ऑडियो भेजे गए। इस घटना के बाद मुखिया ने सारे रिकॉर्डिंग पुलिस को पेन ड्राइव में सौंप दी है। बेबी देवी का आरोप यह भी है कि दबंग लोग जब उन्हें देखते हैं तो जाति सूचक के साथ-साथ अश्लील टिप्पणी करते हैं। यही नहीं सभी आरोपी का यह भी कहना है कि वो अपनी पिस्टल में 9 गोली लोड रखते हैं। तुम्हारे पति के शरीर मे उतार देंगे। फतेहपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि मुखिया की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अगर आरोप सही पाए गए, तो सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

Share This Article