पटना डेस्कः पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को धमकी मिलने के बाद एक और सांसद को भी जान से मारने की धमकी मिली है। बता दें कि देश के अंदर इन दिनों एक नया ट्रेंड चल पड़ा है। अब माफिया गैंग ने आम नहीं बल्कि सांसदों को धमकी देना शुरू कर दिया है। पहले पप्पू यादव को कथित तौर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिलने के बाद अब निशाने पर बेगूसराय से सांंसद और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह हैं।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री और सांसद गिरिराज सिंह को Whatsapp कॉल के जरिए धमकी दी गई है। गिरिराज सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक ‘अमजद 1531’ नाम से आए एक व्हाट्सऐप कॉल के जरिए उनको धमकी दी गई है। इस मामले में बाद हडकंप का माहौल बन गया है।
वहीं, धमकी मिलने के बाद गिरिराज सिंह ने इस मामले में DGP को जानकारी दी है और बताया है कि उन्हें फोन कर धमकी दी गई है। हाल ही में गिरिराज सिंह ने अपनी हिंदू स्वाभिमान यात्रा खत्म की है। इस यात्रा के दौरान वो अपने बयानों से लगातार चर्चा में रहे। ऐसे में अब गिरिराज सिंह को धमकी दिए जाने के मामले ने सबको चौंका दिया है। केंद्रीय मंत्री को धमकी देने वाले के बारे में अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है।
बता दें कि इससे पहले भी गिरिराज सिंह के सांसद प्रतिनिधि को जान से मारने की धमकी दी गई थी। मोदी सरकार में मंत्री और बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह को पाकिस्तान से धमकी मिली है। यह धमकी गिरिराज सिंह के सांसद प्रतिनिधि रहे अमरेंद्र कुमार अमर के मोबाइल पर वॉट्सऐप कॉल करके दिया गया है।
ये भी पढ़ें…साइबर ठगी के शिकार शख्स के लौटे 2.24 लाख रुपए