अररिया जिले के तीन मजदूरों की दबकर मौत, पंजाब में निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से हुआ हादसा

By Team Live Bihar 50 Views
1 Min Read

बिहार के अररिया जिले के तीन मजदूरों की मौत पंजाब में हुए एक हादसे में हो गई. जानकारी के अनुसार पंजाब के पटियाला के डेराबस्सी में गुरुवार की सुबह एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरने से सिकटी के तीन मजदूर की दबकर मौत हो गई.

मृतकों में तीरा खारदह सरदार टोला वार्ड संख्या चार के बटोही सरदार (50 वर्ष) पिता सीताराम सरदार, वार्ड संख्या पांच के रमेश सरदार (40 वर्ष) पिता स्व. फागु सरदार व गोपी चंद सरदार (54 वर्ष) पिता स्व. अनूप लाल सरदार शामिल हैं.

ग्रामीण समाजसेवी सुमन कुमार झा और रामसेवक सरदार ने बताया कि गांव के दर्जनों मजदूर वर्षों से दूसरे राज्यों में मजदूरी करते हैं. कोरोना संकट के बीच सभी सरकारी व्यवस्था से घर आये थे. फिर दो माह पहले ठेकेदार सभी को बस द्वारा लेकर गए थे. घटना उस समय हुई जब सुबह लगभग नौ बजे ये सभी मजदूर नये मकान की छत प्लास्टर करने की तैयारी कर रहे थे. अचानक निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से तीनों मलबे के नीचे दब गये. बचाव दल और लोग जबतक पहुँचे तीनों ने दम तोड़ दिया था. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया है.

Share This Article