- Advertisement -

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 28 अक्टूबर को पटना आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। पटना के अलग-अलग इलाकों में पुलिस फोर्स की तैनाती की जा रही है। वेटनरी कॉलेज के मैदान को चारों ओर से सील कर दिया गया है।

वेटनरी कॉलेज के मैदान के आसपास बनी तमाम ऊंची इमारतों पर भी पुलिस फोर्स तैनात होगी। इसके अलावा ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी। हरेक गेट पर सघन तलाशी होगी। एसपी स्तर के अधिकारियों को वेटनरी कॉलेज के मैदान के अंदर का जिम्मा दिया जाएगा, जबकि अन्य बड़े आईपीएस अधिकारी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान ऑन रोड रहेंगे। वेटनरी कॉलेज के मैदान के आसपास पटना सहित अन्य जिलों के कई थानेदारों और डीएसपी की ड्यूटी लगाई गई है।


दूसरी ओर एसपीजी की टीम भी सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना करने में लगी हुई है। पटना पुलिस भी एसपीजी के संपर्क में है। बता दें कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी एसपीजी पर होती है। ब्लू बुक के अनुसार एसपीजी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी करती है

प्रधानमंत्री पटना में जिस रूट से होकर सभास्थल पर जाएंगे, वहां भी सुरक्षा के तगड़े इंतजाम हैं। पूरे रास्ते पर पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी। प्रधानमंत्री के कारकेड का रिहर्सल भी जल्द ही होगा। पीएम के कार्यक्रम में बेहद अनुभवी पुलिस अफसरों को रखा जाएगा। पीएम के आगमन को लेकर पुलिस महकमे में बैठकों का दौर शुरू हो गया है।

पीएम के कार्यक्रम के दिन पटना की ट्रैफिक व्यवस्था भी बदली रहेगी। इसे लेकर जल्द ही डीएम और एसपी एक आदेश निकाल सकते हैं। प्रधानमंत्री के वेटनरी कॉलेज के मैदान कार्यक्रम से लेकर वापस उनके एयरपोर्ट जाने तक के रास्ते में यातायात व्यवस्था को बदल दिया जाएगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here