बिहार विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है. बता दें पहले दिन के सत्र में थोड़े बहुत हंगामे के साथ कई नेताओं ने शपथ ली. वहीं नवनिर्वाचित विधायकों को कल से ही शपथ दिलाया जा रहा है. साथ ही आज 53 विधायकों को कुछ देर में शपथ दिलाया जाएगा.
विधानसभा क्षेत्र संख्या 201 से 243 के अलावे एक से क्रमांक संख्या 200 के बीच में जो विधायक शपथ नहीं ले सके हैं वह भी आज शपथ लेंगे. सोमवार को पहले सत्र में सरकार के मंत्री के अलावा विधायकों ने शपथ ली है. आज विधानसभा स्पीकर पद के लिए नामांकन दाखिल किया जाएगा.
सत्र के पहले दिन कई बिहार अनुपस्थित रहे. जिसके कारण वह शपथ नहीं ले पाए. इसमें मंत्री जीवेश कुमार जाले, मधेपुरा से जीते विधायक बनियापुर से जीते केदारनाथ सिंह निर्मली से जीते अनिरुद्ध प्रसाद यादव, मनेर से जीते भाई बीरेन्द्र, नौतन से जीते श्री नारायण प्रसाद, गोपालपुर से नरेन्द्र कुमार नीरज, बक्सर के संजय कुमार तिवारी सदन में नहीं होने कारण शपथ नहीं ले सके. वही, मोकामा विधायक अनंत सिंह जेल में रहने के कारण शपथ नहीं ले सके.