लाइव बिहार: बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार बुधवार से अपनी चुनावी सभाओं की शुरुआत करेंगे. बुधवार यानी 14 और 15 अक्टूबर को उनकी चार जनसभाएं होंगी. बुधवार को चार जनसभाओं को संबोधित करने के बाद शाम को पार्टी कार्यालय से वे तीन विस क्षेत्रों की इकट्ठे वर्चुअल रैली भी करेंगे.
जदयू से मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार अपनी जनसभा की शुरुआत बांका जिला के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के बलुआ टीकर मैदान से करेंगे. उनकी दूसरी सभा भागलपुर के सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के देवी प्रसाद महतो हाई स्कूल मैदान, करहरिया में होगी. तीसरी जनसभा मुंगेर जिला के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के आरएसके मैदान, हवेली खड़गपुर, जबकि चौथी जनसभा पटना जिले के मोकामा विधानसभा क्षेत्र के घोसवरी डीह में होगी.
हेलिकॉप्टर से होने वाली इन सभाओं में मुख्यमंत्री के साथ जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी भी होंगे. वहीं शाम 6 बजे से नीतीश कुमार पार्टी मुख्यालय से वर्चुअल माध्यम से धोरैया, बेलहर, जमालपुर विस क्षेत्र के लोगों को संबोधित करेंगे.
नीतीश कुमार 15 अक्टूबर को चकाई, सूर्यगढ़ा, बरबीघा व पालीगंज विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जमुई, लखीसराय, शेखपुरा और पटना जिलों की इन विधानसभा क्षेत्रों में वे एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील जनता से करेंगे. सभाओं में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी भी साथ होंगे.