- Advertisement -

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार समाप्त हो गया है. लेकिन तीसरे चरण के लिए चुनावी प्रचारी जारी है. इसको लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज फिर से बिहार में चुनावी सभा करेंगे. राहुल गांधी का आज दो जगह प्रचार का कार्यक्रम है. जहां वे लोगों को संबोधित करेंगे और महागठबंधन प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे.

राहुल गांधी बिहार के मधेपुरा और अररिया जिलों में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. बुधवार दोपहर 12 बजे मधेपुरा के बिहारीगंज विधानासभा और दोपहर 2:30 बजे अररिया के आजाद अकादमी स्कूल, हॉस्पिटल रोड अटारी में राहुल गांधी अपनी आखिरी सभा को संबोधित करेंगे.

बता दें कि इससे पहले कांगेस के पूर्व अध्यक्ष ने मंगलवार को कटिहार के कोढ़ा में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा था. उनहोंने कहा था कि इन दोनों ने मिलकर बिहार को लूटा है. यही कारण है कि बिहार के लेागों ने बदलाव का मन बना लिया है.

गौरतलब है कि बिहार में दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया है. इस दौरान कहीं भी अप्रिय घटना नहीं हुई है. चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है. इस दौरान कुल 54.05 फीसदी वोटिंग हुई. सबसे अधिक वोटिंग मुजफ्फपुर और सबसे कम वोटिंग पटना में हुई. अब आखिर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here