बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. और आज दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार भी थमने वाला है. तीन नवंबर को बिहार में 17 ज़िलो की 94 सीटों पर दूसरे चरण का चुनाव होने वाला है. ऐसे में आज नेताओं के लिए प्रचार प्रसार का आखिरी दिन है. इसके बाद तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार प्रसार शुरू हो जाएगा.
आपको बता दें कि पटना में 9, नालंदा में 7, भागलपुर में 5, खगड़िया में 4, बेगूसराय में 7, समस्तीपुर में 5, वैशाली में 4, सारण में 10, सिवान में 8, गोपालगंज में 6, मुजफ्फरपुर में 5, दरभंगा में 5, मधुबनी में 4, सीतामढ़ी में 3, शिवहर में एक, पूर्वी चंपारण में 6, पश्चिमी चंपारण में 3 सीटों पर चुनाव होगा.
हालांकि बिहार में चुनाव तो जरुर हो रहा है लेकिन प्रशासन किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहता है. यही वजह है कि मुंगेर कांड को लेकर अब प्रशासन अब और भी ज्यादा मुस्तैद हो गयी है. किसी भी इलाकों में सार्वजनिक स्थलों पर एक साथ चार लोग इकट्ठा नहीं हो सकते, नहीं तो पुलिस धारा 144 तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर सकती है.