रोहतास के जंगलों में भूस्खलन में फंसे पर्यटक

By Team Live Bihar 81 Views
2 Min Read

आरा: रोहतास जिले के रोहतास प्रखंड से जुड़े धनसा घाटी में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर हुए भूस्खलन में पांच सौ से अधिक पर्यटक फंस गए. ऐसे में भूस्खलन में फंसे पर्यटकों ने पूरी रात दहशत के बीच गुजारी.स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क निर्माण कंपनी द्वारा पहाड़ काटने के कारण भूस्खलन की स्थिति बनी. सूचना मिलने के बाद निर्माण कंपनी की पोकलेन मौके पर पहुंची और सड़क से मलबा को हटाया. इसके बाद घाटी से वाहनो का आना जाना शुरू हुआ.

बताया जाता है कि पर्यटक रोहतासगढ़ और रोहितेश्वर धाम से लौट रहे थे. इस बीच गुलरिया खोह, कपरफुट्टी, नौहट्टा की कठौतिया घाटी, धनसा घाटी में भारी बारिश के कारण दर्जनों स्थानों पर भूस्खलन होने लगा. यह देख दर्जनों चार पहिया और बाइक सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. पहाड़ से पत्थर और मलबा गिरने के बीच नीचे खाई और पीछे नदी से घिरे लोगदहशत में आ गए. सभी की जान सांसत में फंस गई. चारों ओर घना जंगल और आसमान से बिजली की तड़तड़ाहट और बारिश से पर्यटकों की हालत खराब हो गई थी. वाहन में सवार छोटे बच्चे भूख-प्यास से बिलबिला रहे थे. स्थिति यह थी कि पीने के पानी के लिए एक-दूसरे की मदद लेनी पड़ी.कुछ लोगों ने बारिश के पानी से प्यास बुझाई. लगातार 12 घंटे तक वाहन जंगलो एवं पहाड़ के बीच फंसे रहे. निर्माण कम्पनी ने लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और रास्ते को ठीक किया.रास्ता ठीक होने और भूस्खलन से पड़े मलबे को हटाने के बाद आवागमन चालू हो सका और तब पर्यटकों ने राहत की सांस ली और आगे का सफर तय किया.

Share This Article