- Advertisement -

भागलपुर: भागलपुर के औद्यौगिक थाना क्षेत्र के गोपालपुर रेलवे पुल से 30 अगस्त को ट्रक चालक का शव लटकता मिला था। पुलिस मामले को संदिग्ध मान कर जांच में जुटी थी। अब पुलिस ने खुलासा किया है कि ट्रक चालक ने टोल कर्मी के दबाव में खुदकुशी की थी।
मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी बलराम यादव के रूप में हुई है। पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में लिखा था कि ‘टोल कर्मियों से परेशान होकर गलत काम करने जा रहे हैं।’

मृतक के बेटे सतीश ने जीरोमाइल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसमें पुलिस ने टोल मैनेजर समेत चार कर्मियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, एक आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
मृतक ट्रक चालक ट्रक लेकर दुर्गापुर से नेपाल ले जा रहे थे। 27 अगस्त को लोदीपुर स्थित टोल क्रॉस कर रहे थे। इस दौरान बूथ नंबर-6 क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद टोल कर्मियों ने ट्रक और जरूरी कागज जब्त कर लिया। साथ ही ट्रक चालक से नुकसान की भरपाई के लिए 75 हजार रुपए की डिमांड करने लगे।
इसको लेकर ट्रक चालक काफी परेशान थे। उन्होंने फोन पर परिजनों को मामले की जानकारी दी थी।

मृतक के बेटे सतीश ने पुलिस थाने में दिए आवेदन में कहा है कि मेरे पिताजी ने फोन पर कहा था कि टोल कर्मियों ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पैसे देने के लिए दबाव बना रहा है। मैं परेशान और तनाव में हूं। बाद में मुझे पुलिस का फोन आया। बताया गया कि आपके पिताजी का शव रेलवे पुल से लटका मिला है। सूचना मिलने के बाद पर अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचे और शव की पहचान की।

सिटी एसपी राज ने बताया कि एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया था। गिरफ्तार लोगों में खगड़िया जिला के प्रमोद यादव का बेटा नीतीश कुमार, गया निवासी कपिल देव यादव का बेटा पुरुषोत्तम कुमार, समस्तीपुर जिला के तेज नारायण ठाकुर का बेटा संजीव कुमार और बक्सर निवासी रमा शंकर सिंह का बेटा संतोष कुमार शामिल है। संतोष टोल मैनेजर है।

पुलिस ने घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर टोल टैक्स के समीप से सरिया लदा ट्रक को बरामद किया था। ट्रक की खरीद 9 दिसंबर 2015 और उसका फिटनेस 25 दिसंबर 2024 लिखा हुआ है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here