श्रेया हत्याकांड
- Advertisement -

औरंगाबाद, संवाददाता: औरंगाबाद की मासूम श्रेया हत्याकांड का खुलासा होने में १८ दिन लगे और इस कांड में शामिल सभी दोषियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। गया एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने खुद मीडिया से बात कर इसकी जानकारी दी। उनकी जानकारी में नयी बात यह थी कि दो ताजा गिरफ्तारियां उन दो होटल मालिकों की थी जिनके होटल में श्रेया अपने बॉयफ्रेंड रोहित कुमार के साथ गयी थी और रोहित ने होटल मालिकों के साथ श्रेया का रेप किया था, रेप के बाद गला दबाकर उसकी हत्या की गयी और फिर सबूत छिपाने को लेकर कार में शव लेकर इंद्रपुरी बराज पहुंचे, जहां शव फेंक दिया।

गिरफ्तार दोनों भाई कोसडिहरा गांव के रहने वाले धर्मेद्र कुमार सिंह और राकेश कुमार सिंह है। एसपी ने बताया कि इनके पास से वह कार भी बरामद कर ली गयी है, जिससे शव को बराज तक ले जाया गया था।
इससे पहले, पुलिस ने श्रेया हत्याकांड में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इसमें श्रेया की सहेली, उसकी मां और श्रेया का बॉयफ्रेंड शामिल हैं। बता दें कि 11 जून को औरंगाबाद के नवीनगर से लापता 16 साल की किशोरी का शव करीब 25 किमी दूर रोहतास के इंद्रपुरी बराज से मिला था।

एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि रेप के बाद श्रेया की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद सबूत छिपाने को लेकर शव को कार में रखकर इंद्रपुरी बराज ले जाकर फेंक दिया गया था। उन्होंने बताया कि श्रेया 11 जून को अपने घर से कोचिंग के लिए निकली थी, लेकिन वापस लौटी नहीं थी। इसके बाद परिजनों की ओर से थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई थी। 13 जून को रोहतास के इंद्रपुरी बराज से श्रेया का शव बरामद किया गया था।

11 जून को श्रेया अपने बॉयफ्रेंड के साथ होटल पहुंची थी। यहां एक कमरा बुक कराया और कुछ समय तक रुके। इस दौरान उसके बॉयफ्रेंड ने होटल मालिक धर्मेद्र कुमार सिंह और राकेश कुमार सिंह के साथ मिलकर गलत काम किया। इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी।

18 दिन बाद सामने आया श्रेया हत्याकांड का सच, रेप के बाद गला दबाकर की गई हत्या 1

सदर एसडीपीओ-1 के अनुसार किशोरी का शव 3 दिन बाद पानी से निकला था, इसलिए उसकी बॉडी सड़-गल गई थी। उसे पानी से निकालने के क्रम में कई जगहों से स्किन हट गया था। इस कारण लोगों ने उसे जलाए जाने की अफवाह उड़ा दी है, जो गलत है। उन्होंने बताया कि मामले में 2-3 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिवार के अनुसार घटना प्रेम-प्रसंग में हुई है।

बता दें कि औरंगाबाद पुलिस ने एसआईटी बनाकर जांच की थी। शुक्रवार को इंद्रपुरी बराज से शव मिलने के बाद उसकी जिंस से कागज पर लिखा मोबाइल नंबर मिला। इससे ही उसकी पहचान हुई।
मृतका किशोरी की पहचान नबीनगर के तान्या इंडियन गैस गोदाम के पास के अभय कुमार सिंह की 16 साल की बेटी श्रेया कुमारी के तौर पर हुई थी। श्रेया मंगलवार की सुबह 6:15 बजे घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी। कोचिंग के बाद वो घर नहीं पहुंची तो नबीनगर थाने में श्रेया की मां उर्मिला देवी ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई।
प्राथमिकी में उर्मिला देवी ने टंडवा थाना क्षेत्र के झरी गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र रोहित कुमार, नबीनगर पंचायत के कोसडिहरा गांव निवासी दीपक सिंह की बेटी श्रुति कुमारी और श्रुति की मां को नामजद आरोपी बनाया था।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here