भोजपुर के सेमरा गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग में दो की मौत घटना स्थल से एक पिस्टल और एक रायफल बरामद

By Team Live Bihar 35 Views
2 Min Read

आरा, विशेष संवाददाता
भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरा गांव में रविवार को महज कुछ लीटर दूध को लेकर हुए विवाद के बाद हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई. हत्या की सूचना मिलते ही बड़हरा थाना समेत कई थानों की पुलिस सेमरा गांव पहुंची. पुलिस ने घटना स्थल से एक पिस्टल और एक राइफल भी बरामद किया है. घटना के तुरंत बाद भोजपुर के एसपी मिस्टर राज और एसडीपीओ 2 रंजीत कुमार भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हत्याकांड की जांच शुरू की.
एसपी ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि हत्या में शामिल आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा और न्यायिक कार्रवाई प्रारम्भ कर दी जाएगी. मृतकों की पहचान बिन्दगांवा गांव निवासी प्रेम सिंह और सेमरा गांव निवासी धर्मेन्द्र राय के रूप में हुई है. दरअसल, रविवार को दूध को लेकर सेमरा गांव में आए बिन्दगांवा गांव के लोगों ने पहले विवाद किया और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसमें सेमरा गांव निवासी धर्मेन्द्र राय की मौत हो गई. इसके बाद हत्या कर भाग रहे लोगों पर सेमरा गांव के स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में दूसरे पक्ष के बिन्दगांवा गांव के प्रेम सिंह की हत्या कर दी गई.
भोजपुर के एसपी ने बताया कि घटना स्थल पर फायरिंग और पत्थर फेंके जाने की बात भी सामने आई है. जिसकी गंभीरता से जांच की जा रही है.
घटना सेमरा गांव के बांध पर घटित हुई है. पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल लेकर पहुंची है. सदर अस्पताल में सेमरा और बिन्दगांवा दोनों ही गांव के ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी हुई है. आरा नगर थाना और बड़हरा थाना की पुलिस भी बड़ी संख्या में सदर अस्पताल में मौजूद है.

Share This Article