नेपाल से अगवा दो नाबालिग पटना से बरामद, कोचिंग जाने के दौरान हुआ था अपहरण

By Team Live Bihar 78 Views
2 Min Read

नेपाल के बीरगंज से अगवा दो नाबालिग छात्रों को पटना पुलिस ने बरामद किया है. बरामद बच्चों के नाम प्रेम और शिवेश गुप्ता है. दरअसल इन दोनों छात्रों में एक के पिता होटल कारोबारी हैं जबकि दूसरे के पिता एक निजी कंपनी में नौकरी में कार्यरत हैं.

अपहृत बच्चों की मानें तो नेपाल के बीरगंज में बैडमिंटल खेलते वक्त उन्हें नशीला पदार्थ सुंघाया गया था. दोनों बीरगंज में ही एक साथ कोचिंग में पढ़ने जाते हैं. शनिवार की सुबह दोनों साइकिल से कोचिंग जाने के क्रम में कोचिंग के नजदीक बैडमिंटल खेलने लगे. तभी रास्ते में पिकअप पर सवार चार अपराधियों ने उनको रुमाल में नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण कर लिया.

रविवार की शाम दोनों बच्चे पटना के जक्कनपुर थाना के मीठापुर अंतरराष्ट्रीय बस पड़ाव के पास खड़ी पिकअप वैन से कूदकर उस वक्त भाग गए जब अपहरणकर्ता खाना खाने के लिए मीठापुर बस स्टैंड के पास रुके हुए थे. बच्चों को भागते देख अपहरणकर्ता आनन-फानन में पिकअप लेकर फरार हो गए.

अपहर्ताओं की चंगुल के भागे बच्चे आस पास के लोगों की मदद से नजदीकी थाना पहुंचे. फिलहाल बच्चों को रिकवर कर पुलिस बस स्टैंड के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अपहर्ताओं की पहचान में जुट गई है.

जक्कनपुर थानाध्यक्ष मुकेश वर्मा की मानें तो इस मामले में नेपाल की वीरगंज पुलिस को सूचना दे दी गई है और वहां की पुलिस परिजनों के साथ पटना के लिए रवाना हो गई है. मौके पर एक बच्चे के रिश्तेदार भी थाना पहुंच गए. परिजनों की मानें तो इन बच्चों के गायब होने के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया था.

Share This Article