छपरा के अरदेवा और पचरौर में बनेंगे 2 नए सब स्टेशन
- Advertisement -

छपरा: छपरा में दो नए विद्युत सबस्टेशन बनाने को लेकर कवायद तेज कर दी गई है। जानकारी के अनुसार तरैया प्रखंड के अरदेवा और पचरौर में नए विद्युत सब स्टेशन का निर्माण होगा। इसको लेकर सारण सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि ने जानकारी दी है। पीएसएस के निर्माण से गुणवत्ता पूर्ण निर्बाध विद्युत व्यवस्था होगी। सारण में पहले से 45 सब स्टेशन स्थापित है। अब 5 नये सब स्टेशन की अनुशंसा की गई है। इसके बनने के बाद सारण में विद्युत सब स्टेशनों की संख्या 50 हो जाएगी।

इसको लेकर सांसद ने कहा कि कुछ साल पहले तक सारण में विद्युत आपूर्ति अच्छी नहीं थी। इससे लोगों को काफी परेशानी होती थी। उन्होंने आगे कहा कि विद्युत उप केंद्र के स्थापित हो जाने स्थानीय निवासियों को काफी लाभ होगा। इससे विद्युत आपूर्ति में व्यापक सुधार होगा और गुणवत्ता पूर्ण निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित हो पाएगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here