भागलपुर में दो ट्रकों की टक्कर, हादसे में ड्राइवर और खलासी की मौत

By Team Live Bihar 207 Views
1 Min Read

भागलपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां दो ट्रकों की आमने सामने टक्कर हो गयी थी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है. मृतक दोनों ट्रक का ड्राइवर और खलासी बताये जा रहे हैं. घटना की जानकारी फ़ौरन पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया है.

मामला नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर के पास का बताया जा रहा है. जहां तेज रफ़्तार दो ट्रकों के बीच टक्कर हो गयी. जिसके बाद दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.

मृतकों में पहला ट्रक का ड्राइवर और दूसरा ट्रक का खलासी बताया जा रहा है. ट्रक से नवगछिया एसएफसी का चावल बांका लेकर जाया जा रहा था इसी क्रम में बालू लदे ट्रक से टक्कर हो गई. जिसमें ड्राइवर और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई.

Share This Article