यूजी सेमेस्टर चार का परीक्षा कार्यक्रम जारी

2 Min Read

आरा, विशेष संवाददाता
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने चार वर्षीय स्नातक कोर्स के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। स्नातक सत्र 2023-27 के चौथे सेमेस्टर की 13 मई से शुरू होने वाली परीक्षा 19 मई तक भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। सेमेस्टर चार की परीक्षा को लेकर वीकेएसयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनवारुल हक अंसारी ने सोमवार को बताया कि राजभवन के निर्देशानुसार सत्र को नियमित रखने को लेकर सभी परीक्षाएं समय आयोजित कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्नातक के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा ली जा रही है। इस परीक्षा के समाप्त होते ही सेमेस्टर चार की परीक्षा प्रारम्भ हो जाएगी। उन्होने बताया कि सैद्धांतिक परीक्षा के बाद 21 मई से 30 मई तक प्रैक्टिकल की परीक्षा कराई जाएगी। उन्होने बताया कि यूजी और पीजी का सत्र पटरी पर आ चुका है और समय पर परीक्षाओं का आयोजन कराकर सत्र को नियमित बनाये रखा जायेगा।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक सत्र 2023-27 के चौथे सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा ली जा चुकी है और जल्द ही प्रवेश पत्र को विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपलोड कर दिया जायेगा जहां से परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

Share This Article