किशनगंज, संवाददाता
किशनगंज प्रखंड स्थित बुनियाद केंद्र पर गुरुवार को मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना (संबल) के तहत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल राज ने 24 दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्राई साइकिल सौंपे और हरी झंडी दिखाकर समारोह स्थल से उन्हें रवाना किया। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी लाभान्वित दिव्यांगजनों को बधाई दी और अन्य दिव्यांगजनों तक इस योजना की जानकारी देने का परामर्श भी दिया ताकि छूटे हुए दिव्यांगजन भी इस योजना का लाभ उठा सकें।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ट्राइसाइकिल , बैसाखी, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, कृत्रिम अंग, दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लिए छड़ी इत्यादि की आवश्यकता जिन्हे भी हो तो वे भी अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी , बुनियाद केंद्र अथवा समाहरणालय स्थित दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग कार्यालय आकर आवेदन दे सकते हैं।
जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी दिव्यांगजनों से कहा कि चुनावों में मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान की प्रक्रिया को सुगम बनाने हेतु मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर की व्यवस्था, दिव्यांगजनों के सहयोग हेतु वॉलंटियर्स की प्रतिनियुक्ति से लेकर, आवश्यकता पड़ने पर होम वोटिंग की भी व्यवस्था की गई है। अतः बढ़ चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। साथ ही वोटर लिस्ट में अपने नाम जोड़ने अथवा सुधार करने हेतु, वोटर लिस्ट में स्वयं को दिव्यांग/पीडब्ल्यूडी के रूप में चिह्नित करने हेतु अपने बूथ लेवल ऑफिसर/बीएलओ से संपर्क करें अथवा बुनियाद केंद्र से मदद लें। साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन पर कॉल करके भी सहयोग प्राप्त कर सकते हैं ।
मौके पर मौजूद जिला बाल कल्याण सहायक निदेशक सह दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के पदाधिकारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि 2 लाख से कम वार्षिक आय के 60% या अधिक दिव्यांगजनों को रोजगार स्थल अथवा शैक्षणिक संस्थान जाने के लिए यह बैटरी चलित ट्राई साइकिल दी जाती है। इसके लिए उनके नेत्र, श्रवण शक्ति एवं हाथों का सही होना आवश्यक है ताकि वे इसे आसानी से चला सकें।
इस कार्यक्रम में अंचलाधिकारी राहुल कुमार, डीपीएम बुनियाद केंद्र श्रीमती नूरी बेगम एवं अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
संबल योजना के तहत 24 दिव्यांगजनों को मिला बैटरी चलित ट्राई साइकिल दिव्यांगजनों से चुनावों में मताधिकार का प्रयोग करने की डीएम ने की अपील
