हाजीपुर में योग करने के दौरान बिगड़ी केंद्रीय मंत्री की तबीयत, अब दिल्ली AIIMS में करवाएंगे इलाज

By Aslam Abbas 68 Views
3 Min Read

पटनाः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हाजीपुर में आयोजित समारोह में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की तबीयत अचानक से खराब हो गई। जिसके बाद वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हे उठाया। दरअसल, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर के कौन हारा घाट पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में योग करने पहुंचे थे जहां उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई जिसके बाद वह योग करना छोड़ आराम करते नजर आए। वहीं, अचानक से तबीयत बिगड़ने को लेकर मंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर जाने के दौरान गाड़ी गड्ढे में लुढ़क गया था उसी दौरान नस में दिक्कत हुआ था, इसीलिए ज्यादा देर तक नहीं बैठ पाया। अब दिल्ली एम्स जाकर इसका इलाज करवाऊंगा।

बता दें कि हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाता है। योग को भारत में एक अहम जगह दी गई है यही वजह है कि भारत की ही पहल के बाद योग को अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिला और इसे पूरी दुनिया ने अपनाया। साल 2014  में नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएं जाने की मांग रखी, जिससे स्वीकार किया गया और 21 जून साल 2015 को पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसके बाद से हर साल 21 जून योग दिवस के रुप में मनाया जाता है। ऐसे में आज भाजपा और एनडीए के तरफ से देशभर में कई जगहों पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

बताते चलें कि, इस साल 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन को केवल भारत में नहीं पूरी दुनिया में सेलिब्रेट किया जाता है।  इस दिन को सेलिब्रेट करने का उद्देश्य ये है पूरी दुनिया में लोगों को योग के प्रति जागरुक करना है। ताकि सभी लोग फिट रहे और तंदरुस्त रहें। योग से कई बिमारियों को दूर किया जाता सकता है।  इस बार योग दिवस का थीम मानवता के लिए योग्य रखा गया है। आयुष मंत्रालय की ओर से सुबह 7:00 से 7:45 तक के लिए योगाभ्यास का समय रखा गया था। इस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया ने किया। 

Share This Article