पटना में अनोखे डिजिटल मीडिया स्टार्ट अप प्रतिष्ठान “साइफर मीडिया सॉल्यूशन्स” का शुभारंभ

By Team Live Bihar 84 Views
2 Min Read

राजधानी में अपने किस्म के अनोखे डिजिटल मीडिया स्टार्ट अप प्रतिष्ठान “साइफर मीडिया सॉल्यूशन्स” का शुभारंभ गुरुवार से विधिवत हो गया। अशोक नगर रोड नम्बर 10 स्थित इसके भव्य कार्यालय का उद्घाटन जाने-माने कूरियर विशेषज्ञ और प्रोफेशनल कूरियर के रीजनल हेड श्री एम. के. झा ने किया। इस मौके पर विज्ञापन विशेषज्ञ श्री यू. के. झा सहित शहर के कई गणमान्य प्रोफेशनल, शिक्षाविद और बुद्धिजीवी उपस्थित थे।

साइफर मीडिया सॉल्यूशन्स के सीईओ और युवा उद्यमी सुमित सागर ने बताया कि “डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव” योजना के तहत उनका संस्थान एक ही छत के नीचे प्रचार-प्रसार संबंधी सभी प्रचलित विकल्पों की सेवा देगा। प्रोडक्ट और ब्रांड प्रोमोशन के लिए हालांकि डिजिटल प्लेटफॉर्म उनका पसंदीदा क्षेत्र होगा। इस क्षेत्र में बिहार में अभी कम काम हुआ है। उनका यह स्टार्ट अप इस कमी की भरपाई करेगा।

कंपनी के मार्केटिंग हेड शुभम सागर ने बताया कि यह कम्पनी डिजिटल ब्रांड प्रोमोशन में विशेषज्ञता के साथ आई है और हमारे पास हुनरमंद व योग्य नवोन्मेषी युवाओं की टीम है जो किसी भी चुनौती को स्वीकार करने को तैयार है। कंपनी एप्प डवलपमेंट तथा वेबसाइट निर्माण में भी दक्ष है।

उन्होंने बताया कि बिहार में अच्छे-अच्छे संस्थान तथा उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद व ब्रांड हैं, पर प्रचार-प्रसार के अभाव में दुनिया भर के मार्केट और ग्राहकों तक उनकी पहुँच नहीं बन पाती। साइफर मीडिया सॉल्यूशन्स किसी व्यक्ति, संस्थान या उत्पाद/ब्रांड के विश्वव्यापी प्रोमोशन और उचित ग्राहकों/खरीदारों तक सीधी पहुँच का माध्यम बनेगा।

TAGGED:
Share This Article