- Advertisement -

पटनाः जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर से राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. दरअसल उपेंद्र कुशवाहा ने एक निजी समाचार पत्र को दिये इंटरव्यू में खुलकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है.उन्होंने तेजस्वी यादव के सीएम बनने के एक सवाल पर कहा है कि अगर तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनते हैं तो लालू प्रसाद यादव की तरह ही तेजस्वी बिहार को बर्बाद कर देंगे. बिहार में फिर से लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो जाएगा और जंगलराज लौट आएगा।

वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार का तेजस्वी यादव को भावी सीएम बताना बिलकुल गलत कदम है. नीतीश कुमार के इस कदम से जदयू का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मैंने तो बताया ही था कि आरजेडी और जेडीयू के अंदर डील हो गयी है. लेकिन मैं इस तरह से अपनी पार्टी को टूटने नहीं दूंगा. नीतीश कुमार को अपने निर्णय पर विचार करना चाहिए. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैं तेजस्वी को सीएम बनाने के बिलकुल खिलाफ हूं.

वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने खुद के सीएम बनने की इच्छा पर पूछे गए सवाल को लेकर भी सीएम नीतीश कुमार पर ही निशाना साधते हुये कहा कि अगर कोई प्रधानमंत्री बनने की सोच सकता है तो मेरी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा क्यों नहीं हो सकती है. वहीं बीजेपी में जाने को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह बिलकुल अफवाह है. मैं अपनी पार्टी जदयू में रहकर ही पार्टी को टूटने से रोकने का प्रयास कर रहा हूं.

बता दें, उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों पूरी तरह से बगावती तेवर में हैं. वह लगातार इशारों ही इशारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. वहीं इस बार उन्होंने खुलकर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के खिलाफ भी बयान दिया है. ऐसे में अब उपेंद्र कुशवाहा के इस बड़े बयान का बिहार की सियासत में बड़ा असर देखने को मिल सकता है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here