रूपेश सिंह के परिजनों से मिलने पहुंचे उपेन्द्र कुशवाहा, पत्नी को नौकरी दिलाने का दिया भरोसा

By Team Live Bihar 88 Views
2 Min Read

केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा अपने नेताओं के साथ आज पटना में इंडिगो स्टेशन हेड रूपेश कुमार के घर पहुंचे. वहां जाकर उन्होंने उनके पिता से मुलाकात की. रूपेश के हत्या के बाद उनके पिता काफी दुखी थे. उनके पिता एक सेवानिवृत्त बिहार पुलिस से है.

रुपेश कुमार के पिता का कहना है रुपेश की पत्नी पढ़ी-लिखी हैं. उनको सरकारी नौकरी एवं दो बच्चे हैं जिनको शिक्षा के लिए उचित व्यवस्था सरकार द्वारा कराई जाए. केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने विश्वास दिलाया कि कोई भी अपराधी हो बख्शे नहीं जाएंगे एवं मुख्यमंत्री से मिलकर बहू को सरकारी नौकरी एवं बच्चों के लिए उचित शिक्षा की व्यवस्था की बात करेंगे.

उपेंद्र कुशवाहा के साथ प्रदेश प्रधान महासचिव निर्मल कुशवाहा अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र नाथ, प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता धीरज सिंह कुशवाहा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बीके सिंह, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु मंजिरी, गोह विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ रणविजय कुमार पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्रवंशी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन यादव, आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष रौशन छात्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार, सिवान जिला अध्यक्ष हेमंत कुशवाहा सैकड़ों नेताओं के साथ पहुंचे.

बिहार की राजधानी पटना के शास्त्री नगर में मंगलवार की शाम इंडिगो के फ्लाइट मैनेजर रूपेश की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी अनुसार वे सोमवार को छुट्टी मना कर गोवा से लौटे थे। छुट्टी से लौटने के बाद मंगलवार को ड्यूटी पर उनका पहला दिन था।

Share This Article