Train
- Advertisement -

पटनाः बिहार में तीन और वंदे भारत ट्रेन दौड़ने लगेगी। पीएम नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को इन ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे। गया-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन नवादा-किऊल के रास्ते वाराणसी और देवघर के बीच चलेगी। इसके अलावा दूसरी वंदे भारत, दुमका होकर भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत और गया- हावड़ा के मध्य चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का भी शुभारंभ किया जायेगा। इस तरह बिहार में कुल छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने लगेगी।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने कहा कि 02304 गया-हावड़ा वंदे भारत गया से 11:00 बजे खुलकर 12:05 बजे कोडरमा, 13:25 बजे पारसनाथ, 14:30 बजे धनबाद, 15:40 बजे आसनसोल, 16:25 बजे दुर्गापुर रुकते हुए 19:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. 18 सितंबर से 22303/22304 हावड़ा-गया-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जायेगा

इसी तरह 02249 बैधनाथ धाम-वाराणसी वंदे भारत का उद्घाटन स्पेशल बैधनाथ धाम से 11:00 बजे खुल कर 11:15 बजे जसीडीह, 13:20 बजे किऊल, 15:15 बजे नवादा, 16:25 बजे गया, 18:15 बजे सासाराम व 19:55 बजे डीडीयू रुकते हुए 21:00 बजे वाराणसी पहुंचेगी. अगले दिन 16 सितंबर से 22500/22499 वाराणसी-देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का नियमित होगा

भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन सफल रहा। इस ट्रेन को बांका होकर चलाया जा रहा है। रविवार को यह उद्घाटन स्पेशल ट्रेन बनकर चलेगी। भागलपुर से सुबह 11 बजे ट्रेन रवाना होगी और 11:30 बजे बाराहाट, 12:05 बजे मंदार हिल, 13:10 बजे हंसडीहा, 13:50 बजे नोनीहाट, 14:35 बजे दुमका, 15:55 बजे रामपुरहाट, 17:00 बजे बोलपुर शांति निकेतन रूकते हुए 20:00 यानी रात 8 बजे हावड़ा जाएगी। यह ट्रेन 17 सितंबर से स्थायी तौर पर आम यात्रियों के लिए चलेगी। 6 घंटे में भागलपुर से हावड़ा का सफर लोग करेंगे।

ये भी पढ़ें…बदले रंग में नजर आयेगा अब गरीब रथ, नहीं होंगे हरे डिब्बे: एलएचबी कोच के साथ चलेगी ट्रेन, 72 की जगह 80 होगी सीट

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here