उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बिहार में हलचल तेज, NDA नेताओं ने जीत का किया दावा

By Aslam Abbas 128 Views Add a Comment
3 Min Read

भारत में उपराष्ट्रपति का हो रहे चुनाव के बाद रिजल्ट को लेकर अभी से ही दावेदारी शुरु हो गई है। इसे लेकर बिहार में भी हलचल है। मुकाबला एनडीए के सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष समर्थित बी सुदर्शन रेड्डी के बीच है। इस चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्य सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक गुप्त मतदान प्रणाली के तहत वोटिंग हुई।

उपराष्ट्रपति के चुनाव में वोट करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की निश्चित रूप से जीत होगी। वहीं आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम आश्वस्त हैं क्योंकि NDA के पक्ष में बहुमत है और जीत NDA की होगी। NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन देश के उपराष्ट्रपति बनेंगे।

दूसरी तरफ जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि 100% हमें विश्वास है कि हमें भारी बहुमत मिलेगा। महागठबंधन के लोग भी बहुत सारे हैं जो हमें सहयोग करने जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा कि NDA का उम्मीदवार भारी बहुमत से जीतेगा। हमारी जीत पक्की है। विपक्ष के उम्मीदवार को कोई वोट क्यों देगा? उनके करनी और कथनी में अंतर है।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि NDA पूरी मजबूती से एकजुटता के साथ मौजूदा उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के साथ खड़ा हैं. कई और ऐसे विपक्ष के साथी हैं, जिन्होंने अपना विश्वास NDA के उम्मीदवार के पक्ष में दिया है. अगर वो अंतरात्मा की आवाज सुनेंगे, तो बहुत बड़े अंतर के साथ सीपी राधाकृष्णन देश के उपराष्ट्रपति बनेंगे।

वहीं उपराष्ट्रपति चुनाव पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हमारा पूरा समर्थन बी. सुदर्शन रेड्डी साहब को है. हमारी पार्टी के लोग उनको वोट करेंगे।

बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव में किसी अप्रत्याशित परिणाम की उम्मीद नहीं है, क्योंकि बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय एनडीए के पास पर्याप्त संख्या बल है. हालांकि, इंडिया ब्लॉक, कई अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर एनडीए उम्मीदवार को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रहा है. विपक्ष क्रॉस वोटिंग की उम्मीद कर रहा है।

ये भी पढ़ें…मराठा आंदोलन के बीच महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, मनोज जरांगे पाटिल के सभी मांग को सरकार ने स्वीकारा, मुंबई खाली करने की घोषणा

Share This Article