बालू को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने की बैठक, अधिकारियों के दिया सख्त निर्देश..जमाखोरी करने वालों को..

By Aslam Abbas 642 Views
2 Min Read

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में खान एवं भूतत्व विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विभागीय सचिव देवेश सेहरा, निदेशक विनोद दूहन, अपर सचिव भारत भूषण प्रसाद सहित विभाग के सभी पदाधिकारी और सभी जिलों के सहायक निदेशक/खनिज विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में खनन कार्यों की प्रगति, खनन कार्यों की प्रगति, बालूघाटों की नीलामी, खनन पट्टों का DSR बनाया जाना, उच्चतम न्यायालय व पर्यावरण मंत्रालय, भारत सरकार के आदेशों का अनुपालन, जिलों में की जा रही छापेमारी, टास्क फोर्स की प्रभावशीलता और वर्ष 2024- 25 में हुए कार्यों के आधार पर जिला खनिज पदाधिकारियों एवं खनन निरीक्षकों का मूल्यांकन एवं समीक्षा की गई।

विभाग ने वृहद खनिज पट्टों, लंबित नीलामी, कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली, और NIC की तकनीकी समस्याओं पर चर्चा की। ऑनलाइन रिटर्न, रेलवे रैक से निर्गत खनिजों के चालानों की निगरानी और DMF पोर्टल की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा हुई। गाद निष्कासन के लिए DSR तैयार करने हेतु समीक्षा के निर्देश दिए गए। महालेखाकार कार्यालय से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा के साथ सभी लंबित कंडिकाओं का उत्तर देने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा स्थापना से संबंधित HRMS मॉड्यूल को अपडेट,सेवानिवृत्त कर्मियों के सेवांत लाभ आदि महत्वपूर्ण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा बैठक में निर्देश दिया गया कि खनिज संसाधनों का दोहन जिम्मेदारीपूर्ण तरीके से हो, यह सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। K लाइसेंसधारी और सेकेंड्री के लाइसेंसधारी बालू की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। स्टॉकधारी अगर अनियमितता करेंगे तो उनकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। खनन प्रक्रियाओं में पर्यावरण विभाग, न्यायालय और NGT के सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि खनिजों को बिहार की अमूल्य धरोहर मानते हुए हमें सतत और संरक्षित खनन पद्धतियों को अपनाने की दिशा में आगे बढ़ना होगा।

ये भी पढ़ें…कार्तिकेय शर्मा ने संभाला पटना SSP का पद, अपराधियों को खुलेआम हड़काया..किसी को नहीं छोड़ेंगे..

Share This Article