विजय सिन्हा NDA और महागठबंधन सेे अवध बिहारी चौधरी स्पीकर उम्मीदवार

By Team Live Bihar 69 Views
2 Min Read

सत्रहवीं बिहार विधानसभा के पांच दिवसीय पहले सत्र के दूसरे दिन आज यानी मंगलवार को विधानसभा के 53 विधायक शपथ लेंगे। इसके अलावा आज विधानसभा स्पीकर पद के लिए नामांकन दाखिल किया जा रहा है। भाजपा की ओर से विजय सिन्हा स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार बनाए गए हैं वहीं महागठबंधन की ओर से विधानसभा स्पीकर पद के लिए अवध बिहारी चौधरी होंगे उम्मीदवार। दोनों गठबंधन की ओर से उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दियाहै। अब फैसला कल होगा।

17वीं बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए महागठबंधन की ओर से अवध बिहारी चौधरी स्पीकर पद के उम्मीदवार होंगे। अवध बिहारी चौधरी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से नामांकन दाखिल करने पहुँचे। इसके साथ ही अब बिहार में स्पीकर पद के लिए चुनाव रोमांचक दौर में पहुंच गया है। राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने रखा प्रस्ताव। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अंतरात्मा की आवाज पर मिलेंगे वोट और अध्यक्ष हमारा होगा।

पांच दिवसीय 17 वीं बिहार विधानसभा का पहला सत्र का दूसरा दिन आज है। आज विधानसभा के स्पीकर पद के लिए 12 बजे तक नामांकन भरने का मौका है। अभी तक सूत्रों के मुताबिक भाजपा नेता विजय सिन्हा बिहार विधानसभा स्पीकर के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। इससे पहले पटना साहिब के बीजेपी विधायक और वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव स्पीकर पद के दावेदार माने जा रहे थे।

Share This Article