अपराधियों को पकड़ने पर ग्रामीणों को मिल रही धमकी: पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

By Team Live Bihar 61 Views
3 Min Read

जमुई: जमुई में कुख्यात अपराधी धर्मा पासवान और उसके सहयोगी अर्जुन सिंह के साथ मारपीट की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जब से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है, ग्रामीणों को लगातार धर्मा पासवान के रिश्तेदार और उसके परिवार के लोग जान से मारने की धमकी दे रहे है। इसके कारण सभी लोग बहुत डरे हुए है।

गांव के वकील यादव ने कहा कि वह लोग खाने कमाने वाला लोग है। अब धमकी मिल रही है कि घर से निकलोगे तो जान से मार देंगे। उन लोगों का कहना है कि पुलिस को क्यों जानकारी दी । गांव की एक महिला ने बताया कि धर्मा पासवान के परिवार के लोग धमकी दे रहे है। उनका कहना है कि जेल से निकलने के बाद तुम लोगों को देख लेंगे।

महिला ने आगे कहा कि दो युवक को हम लोगों ने बचाया था। इसके कारण अपराधी के रिश्तेदार लगातार धमकी दे रहे है। वहीं एक अन्य महिला ने बताया कि जब युवक गांव में गिर गया तब सब ने मिल कर उसको बचाया। इस दौरान बदमाशों ने चार राउंड फायरिंग भी की थी। हालांकि गोली मिस हो गई। हम लोगों ने पुलिस को बदमाशों का हथियार भी दे दिया है। दोनों युवक की हम लोगों ने जान बचायी। इसलिए धमकी मिल रही है।

मालूम हो कि बीते सोमवार को झाझा थाना क्षेत्र के मछिंद्रा इलाके के जखराज बाबा स्थान के पास दो युवकों का फिरोती के लिए अपहरण कर लिया गया था। दोनों अपहृत युवक को डुमरहार गांव के रास्ते रात के अंधेरे में लेकर जाया जा रहा था। जहां ग्रामीणों ने बदमाशों के चंगुल से दोनों युवक को बचा लिया। इस दौरान अपराधियों को पीटने का एक वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो के बाद गांव के लोगों को अपराधियों के रिश्तेदार जान से मारने की धमकी दे रहे है। इससे गांव वाले दहशत में हैं। गांव वाले ने जमुई पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Share This Article