VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की भव्य प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, वहीं CM Nitish ने पैतृक गांव पहुंच जयंती पर जननायक को दी श्रद्धांजलि

0
218

पूर्व मंत्री व वीआईपी सुप्रीमो सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने पटना के 6 स्ट्रैंड रोड स्थित आवास पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री अतिपिछड़ों, शोषितों, पीड़ितों, वंचितों के हक-अधिकार के संघर्षरत रहे जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती के अवसर पर उनकी भव्य प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज को जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्म स्थल कर्पूरीग्राम पहुंचें। यहां पर नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। हर साल की तरह 24 जनवरी को राजकीय समारोह के रूप में कर्पूरी ठाकुर के पैतृक आवास स्थित स्मृति भवन में सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं आरती कार्यक्रम में भाग लिया। सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी भी रहे।

जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर सीएम ने कर्पूरीग्राम थाने का उद्घाटन किया। मुफस्सिल थाने से अलग होकर बनाए गए इस थाने में समस्तीपुर प्रखंड की दस पंचायत को शामिल किया गया है। इस थाने के अधीन कर्पूरीग्राम के अलावा आधारपुर, बाघी, सिंघिया खूर्द, नीरपुर, पूनास, कोण बाजितपुर, बेला, शंभूपट्‌टी व विक्रमपुर बांदे पंचायत को शामिल किया गया था। उदघाटन के मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here