एनडीए में VIP की एंट्री, मुकेश सहनी को बिहार चुनाव में अपने कोटे की 11 सीटें दी

By Team Live Bihar 82 Views
2 Min Read

एनडीए में मुकेश सहनी कि विकासशील इंसान पार्टी की अधिकारिक तौर पर एंट्री हो गई है. सहनी एनडीए के साथ चुनाव लड़ेंगे यह पहले ही तय हो चुका था. बीजेपी और जेडीयू ने मंगलवार को जब साझा प्रेस कांफ्रेंस में सीटों के तालमेल की घोषणा की उस वक्त एलान कर दिया गया था कि बीजेपी सहनी को अपने कोटे की सीटों से एडजस्ट करेगी.

भारतीय जनता पार्टी ने मुकेश साहनी की वीआईपी को विधानसभा 11 सीटें इसके अलावे एक सीट उनको विधान परिषद की दी हैं. हमने पहली बार राजनीति में पैर रखा तो अतिपिछड़ा के बेटे नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मेहनत किया. महागठबंधन में रणनीति का अभाव है.

मुकेश सहनी ने कहा कि एनडीए के साथ मिलकर नीतीश कुमार को एक बार फिर से सीएम बनाना है. मुझे महागठबंधन ने पिठ में छुरा घोंपा था, लेकिन एनडीए ने मरहम लगाया है. सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि हमेशा बिहार के दलित और पिछड़ों को धोखा दिया है.

मुकेश सहनी के साथ भी महागठबंधन के नेताओं ने दिया है, लेकिन बीजेपी मुकेश सहनी का एनडीए में स्वागत करती है. बीजेपी दलितों के बेहतरी के लिए सोचती है.

सुशील मोदी ने कहा कि हमने हमेशा अतिपिछड़ों को सम्मान दिया है. राजद और कांग्रेस ने हमेशा अतिपिछड़ो को ठगने का काम किया है. भाजपा नेताओं के लोजपा में शामिल होने पर सुशील मोदी ने कहा- ऐसे लोगों पर पार्टी कार्रवाई करेगी

Share This Article