पटनाः लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण को लेकर बिहार की 8 संसदीय सीटों पर मतदान हो रहा है। शनिवार को सुबह 7 बजे से वोटिंग हर संसदीय क्षेत्र में शुरू हो गयी। अधिकतर जगहों पर सुबह 6 बजे व उससे पहले ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गयी। अपनी बारी का उन्होंने इंतजार किया और मताधिकार का उपयोग किया। वहीं कई बूथों पर सन्नाटा भी पसरा रहा। वोट बहिष्कार की अपील करके कई बूथों के मतदाता घर में ही पैक रहे। नाराज मतदाताओं को मनाने का सिलसिला चलता रहा। मतदान बहिष्कार ने निर्वाचन आयोग और प्रशासनिक पदाधिकारियों की परेशानी बढ़ा।
वहीं पटना साहिब लोकसभा के दीघा विधानसभा क्षेत्र कौशल नगर में स्थानीय लोगों ने वोट का बहिष्कार किया है। बूथ संख्या…353,354, और 355 स्थानीय लोगों के बहिष्कार से सन्नाटा पसरा हुआ है। वही स्थानीय ने आक्रोश जताते हुए कहा है की जब रोड़ नहीं तब तक वोट नहीं, उन्होंने आरोप लगाया है की सरकार के कुछ मंत्री और अफसर ने मिलकर कौशल नगर के आम लोगों का रास्ता बंद कर दिया है। जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रास्ता बंद होने से कौशल नगर का आधी आबादी काफी प्रभावित हो रही है। इस बात से नाराज कौशल नगर के स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। इसी बात से नाराज स्थानीय लोगों ने आज लोकसभा के अंतिम चरण में हो रहे मतदान का बहिष्कार कर दिया और रास्ता खोलने की मांग पर डटे रहे।
ये भी पढ़ें…CM नीतीश ने बख्तियारपुर में किया मतदान, पटना साहिब में कई जगह वोट का बहिष्कार