राहुल गांधी के बिना वोटर अधिकार यात्रा फिर से शुरु, तेजस्वी यादव ने संभाला कमान

2 Min Read

 राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने जनता को साधने के लिए वोटर अधिकार यात्रा शुरू की है। इस यात्रा में महागठबंधन के नेता लोगों से सीधे संवाद कर रहे हैं और अपने वादों की लिस्ट पर्चे के जरिए घर-घर तक पहुंचा रहे हैं। यात्रा का पांचवें दिन की शुरुआत राहुल गांधी के बिना हुई है।

यह शेखपुरा से शुरू होकर मुंगेर पहुंचेगी, जहां रात को पड़ाव होगा। बुधवार को यात्रा का ब्रेक रहा था। राहुल गांधी उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़े काम में व्यस्त रहने के कारण गुरुवार शाम से यात्रा में जुड़ेंगे। सुबह से ही यात्रा का नेतृत्व तेजस्वी यादव और अन्य विपक्षी नेता करेंगे।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी दी कि 28 अगस्त को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इस यात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि अखिलेश का शामिल होना वोट चोरी के खिलाफ जन आंदोलन को और मजबूती देगा।

यात्रा के दौरान गठबंधन कार्यकर्ता लोगों को एक पर्चा बांट रहे हैं। इस पर्चे में गठबंधन के प्रमुख नेताओं राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और भाकपा महासचिव डी. राजा की तस्वीरें छपी हैं। इस पर्चे में कमाई, दवाई, पढ़ाई और सामाजिक न्याय से जुड़े वादों का ज़िक्र है। गठबंधन का कहना है कि इन्हीं वादों के आधार पर उनका चुनावी घोषणा पत्र तैयार होगा।

गठबंधन जनता को समझा रहा है कि उनकी सरकार बनने पर क्या-क्या किया जाएगा। उनका वादा है कि लोगों को बेहतर रोजगार (कमाई), बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं (दवाई), गुणवत्तापूर्ण शिक्षा (पढ़ाई) और सामाजिक न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें…पत्रकारिता देशद्रोह नहीं, द वायर पर मुकदमा वापस लो-भाकपा माले

Share This Article