बिहार की जनता वोटर अधिकार यात्रा का जबरदस्त समर्थन कर रही- मुकेश सहनी

By Live Bihar 61 Views
2 Min Read

विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज कहा कि वोटर अधिकार यात्रा को बिहार की जनता जबरदस्त समर्थन दे रही है। उन्होंने कहा कि सभी समुदायों और धर्मों के लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर रहे हैं। यह देखना उत्साहजनक है। लोग सड़कों पर उतरकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और सभी पार्टी नेताओं का स्वागत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी यह यात्रा सुनिश्चित करती है कि हर नागरिक का वोट सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई आने वाली पीढ़ी के लिए लड़ाई है। उन्होंने कहा कि आज वोट का अधिकार है तभी हम बिहार के मंत्री बने और लालू यादव मुख्यमंत्री बने।

उन्होंने कहा कि आरएसएस, भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर लोगों के वोट काट रहे हैं और कहा जा रहा है तुम भारत के नागरिक नहीं हो। यह लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। अगर हम भारत मे हैं तो भारत के ही नागरिक हैं।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को लेकर राहुल गांधी ने मतदान को लेकर शिकायत की और अब उन्हीं से एफिडेविट मांगा जा रहा है। चुनाव आयोग को जो शिकायत की गई उस मामले की जांच करनी चाहिए। चुनाव आयोग से हमारी लड़ाई नहीं है। चुनाव आयोग का काम चुनाव कराना है। आज विपक्ष जो सवाल उठा रहा है, उसे चुनाव आयोग को जांच करना चाहिए। चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है, उसे नागरिक के साथ होना चाहिए, लेकिन आज लगता है कि वह खुद एक राजनीतिक पार्टी बन गई है।

ये भी पढ़ें…INDIA गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा में दीपंकर भट्टाचार्य रहेंगे शामिल, एक सितंबर को पटना में रैली

TAGGED:
Share This Article