समस्तीपुर जिले के पांच विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

By Team Live Bihar 73 Views
1 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग आज हो रही है. विधानसभा के लिए दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. इन 94 विधानसभा सीटों पर कुल 1463 उम्मीदवारों की किस्मत मतदाता तय करेंगे. राज्य भर में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए आयोग में अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

इधर दूसरे चरण के मतदान में समस्तीपुर जिले के 5 विधानसभा क्षेत्र उजियारपुर, विभूतिपुर, मोहिउद्दीननगर, रोसड़ा और हसनपुर में मतदान हो रहे हैं. कोरोना महामारी के बीच मतदान केंद्र पर काफी एहतियात के साथ सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. सुबह 7 बजे से पहले ही काफी संख्या में मतदाता बूथ तक पहुंच कर लाइन में लग गए है.

चुनाव में मुद्दों की बात पर लोगों का बताना था कि इस बार रोजगार और विकास अहम मुद्दा है. उजियारपुर की बात करें तो यहां से कुल 20 प्रत्याशी मैदान में हैं. आज मतदान संपन्न हो जाने के बाद 10 नवंबर को परिणाम आने हैं जिसका इंतजार सभी को है.

Share This Article