- Advertisement -

पटना डेस्कः देश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 102 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। छिटपुट घटना को छोड़ दे तो सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान हुआ है। वहीं बिहार में पहले चरण की चार सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। बूथ के अंदर जो वोटर हैं। हालांकि नक्सल प्रभावित इलाकों में शाम चार बजे तक ही वोटिंग खत्म हो गई। पहले फेज में बिहार में 6,097 पोलिंग बूथ पर वोट डाले गए। शाम 6 बजे तक चार सीटों पर लगभग 48.23% वोट डाले गए हैं। सबसे ज्यादा औरंगाबाद में 49.95 फीसदी वोटिंग हुई है, जबकि सबसे कम नवादा में 40.02 फीसदी।

नवादा में बूथ संख्या 234 से एक सिपाही की एसएलआर रायफल और 20 गोलियां चोरी हो गई। जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया। वहीं, जमुई में शादी के बाद विदाई से पहले दुल्हन अपने दूल्हे के साथ वोट करने पहुंची। गया शहर के बूथ नंबर-190 पर लंच करने के लिए वोटिंग अधिकारियों ने मतदान आधे घंटे तक रोक दिया, बाद में डीएम के आदेश पर वोटिंग शुरू हुई।

बिहार में पहले चरण की 4 सीटों पर वोटिंग खत्म, सबसे ज्यादा औरंगाबाद और कम नवादा में मतदान 1

एनडीए की तरफ से बीजेपी औरंगाबाद और नवादा सीट पर लड़ रही है, जबकि गया से हम के कैंडिडेट पूर्व सीएम जीतन राम मांझी मैदान में हैं। जमुई सीट पर चिराग के बहनोई अरूण भारती किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, चारों सीट पर इंडिया ब्लॉक की तरफ से आरजेडी के कैंडिडेट हैं। बता दें कि औरंगाबाद, नवादा, गया और जमुई में कुल 38 प्रत्याशी मैदान में हैं। चार लोकसभा क्षेत्रों में 24 विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें से 15 नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की 153 कंपनियां तैनात की गई हैं। इन केंद्रों पर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। जबकि 9 विधानसभा में शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here