लाइव बिहार: बिहार में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान उत्साह के साथ हो रहा है। लंबी लंबी कतारें सुबह से ही देखी जा रही हैं। शहरी मतदाताओं के मुकाबले ग्रामीणों में गजब का उत्साह है। ग्रामीण इलाकों में हर केंद्र पर लोग लाइन में लग कर वोट डाल रहे हैं। लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग ने कई केद्रों को मॉडल केंद्र बनाया है।
किशनगंज प्रतिनिधि के अनुसार शहरी बूथ पर सुबह 7 बजे से 9 बजे तक धीमी गति से मतदान हुआ। वहीं, ग्रामीण इलाकों में महिला व पुरुष मतदाताओं की लंबी कतार लगी दिखाई दी। यहां मदरसा इजहारुल उलूम गाछपाड़ा बूथ संख्या 208 पर महिला व पुरुष मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई। ठाकुरगंज विधानसभा के बूथ संख्या 218 पर महिला मतदाताओं की लंबी कतार दिखी।
कोविड-19 महामारी की वजह से अटकलें लगाई जा रही थी कि इस बार मतदान का प्रतिशत कम होगा। कोरोना की डर की वजह से कम मतदाता ही मतदान करने निकलेंगे। लेकिन शनिवार की सुबह किशनगंज जिले में तीसरे चरण के मतदान में जिले के ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं ने कतारबद्ध होकर वोटिंग कर सभी आशंकाओं को गलत साबित कर दिया। लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर अपनी जिम्मेवारी निभाया।
कड़ी सुरक्षा के बीच निष्पक्ष तरीके से मतदान की प्रक्रिया चल रही है। डीएम व एसपी मतदान केन्द्रों का जायजा ले रहे हैं। किशनगंज विधानसभा के शहरी क्षेत्र में शनिवार की सुबह के दो घंटों में मतदान की रफ्तार धीमी रही। वहीं दूसरी ओर जिले के कोचाधामन, बहादुरगंज, ठाकुरगंज विधानसभा के मतदान केन्द्रों पर महिला व पुरुष मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई।
ठाकुरगंज विधानसभा के बूथ संख्या 218 पर महिला मतदाताओं की लंबी कतार दिखी। वहीं ठाकुरगंज विधानसभा अंतर्गत तुलसिया स्थित आदर्श मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई। कोचाधामन में मजकसा इजहारुल उलूम गाछपाड़ा बूथ संख्या 208 पर महिला व पुरुष मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई।