- Advertisement -

बगहा: बिहार विधानसभा चुनाव के साथ वाल्मिकीनगर लोकसभा सीट पर उप चुनाव हेतु अंतिम चरण में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और कोविड 19 नियमों के मुताबिक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हो गया है. भारी संख्या में लोग अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर अपने बारी के इंतज़ार में खड़े हैं. बगहा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 48,49 और 50 को मिलाकर यहां प्रखंड कार्यालय परिसर में आदर्श मतदान केंद्र और सखी बूथ बनाए गए हैं जहां मजिस्ट्रेट के साथ पीठासीन पदाधिकारी और पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है ताकि कोई गड़बड़ी न हो।

इधर बिहार विधानसभा चुनाव में हॉट सीट बना 04 बगहा विधानसभा सीट पर लोग मौजूद विधायक के कार्यों से संतुष्ट नहीं हैं और बगहा के सर्वांगीण विकास में रेलवे ओवर ब्रिज समेत राजस्व ज़िला बनाने को लेकर परिवर्तन चाहते हैं और इसी आधार पर मतदान कर रहे हैं ।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के साथ साथ यहां वाल्मिकीनगर लोकसभा सीट पर उप चुनाव हो रहे हैं. यहीं वजह है कि मतदाताओं में महिला पुरुष की भीड़ मतदान केंद्रों पर उमड़ रही है ।

बगहा, रामनगर और वाल्मिकीनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 39 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिसके लिए तकरीबन 1300 मतदान केंद्र बनाए गए हैं ख़ुद डीएम कुंदन कुमार और एसपी किरण कुमार जाधव इसकी निगरानी में जुटे हैं । अब देखना होगा कि मतदाता किसे अपना सिरमौर बनाते हैं और ताज़ किसके सर होगा इसके लिए 10 नवंबर को होने वाली मतगणना तक इंतज़ार करना होगा ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here