पाकिस्तान पर हमले के बाद बिहार के 6 जिलों में आज बजेगा युद्ध वाला सायरन, ब्लैकआउट के समय नागरिकों के लिए कड़ा संदेश..

3 Min Read

बिहार के 6 जिलों में आज युद्ध वाला सायरन बजने वाला है। भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में आतंकवादियों के 09 ठिकानों को निशाना बनाए जाने के बाद देश भर में शाम 7 बजे से मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट होगा।

राजधानी पटना सहित बिहार के छह शहरों में 6:58 पर युद्ध वाला सायरन बजेगा। इस दौरान पटना में 10 मिनट का ब्लैकआउट भी होगा यानी किसी प्रकार के बिजली उपकरण नहीं जलेंगे। युद्ध और आपातकाल की स्थिति में इस तरह की ड्रिल की जाती है। ऐसे में बिहार सहित पूरे देश में हो रहे मॉक ड्रिल को लेकर जिलों का चयन भी हो चुका है और इस दौरान क्या क्या करना होगा उसे लेकर भारत सरकार की ओर से दिशा निर्देश जारी किये गए हैं।

देश में पहली बार 1971 के युद्ध के दौरान इस तरह की मॉक ड्रिल हुई थी, तब भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध शुरु हुआ था। ऐसे में करीब 5 दशकों के बाद यह मॉक ड्रिल हो रही है जो आज के समय के अधिकांश भारतियों के लिए बिलकुल नया अनुभव है। इस बार के अभ्यास में 244 जिलों में मॉक ड्रिल की जा रही है, जिनमें से लगभग 100 को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इन जिलों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। कैटेगरी 1 में वे जिले हैं जो अत्यधिक संवेदनशील माने गए हैं।

मॉक ड्रिल के दौरान एयर स्ट्राइक/हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन (Air Raid Sirens) बजाया जाएगा।  इमरजेंसी में यह अलार्म सिस्टम लोगों को हवाई हमले के प्रति सचेत करते हैं ताकि लोग सेफ प्लेस पर पहुंच जाएं। आम लोगों के लिए स्कूल, ऑफिस और कम्‍युनिटी सेंटर्स में वर्कशॉप आयोजित की जाएंगी। यहां सिखाया जाएगा कि हमले के दौरान क्‍या करें। जैसे- ‘ड्रॉप एंड कवर’ तकनीक (झुककर छिप जाओ और कान बंद कर लो), नजदीकी शेल्टर का पता लगाना,  प्राथमिक चिकित्सा देना और तनाव के समय शांत रहना सिखाया जाएगा।

देश में अचानक ब्लैकआउट की प्रैक्टिस की जाएगी। इसमें लाइट कट कर दी जाएगी। रौशनी वाले सभी उपकरण बंद कर दिए जाएंगे ताकि हवाई हमले के दौरान दुश्मन की नजर से बचा जा सके। 1971 में बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के दौरान क्रैश ब्लैकआउट व्यापक तौर पर पालन किया गया था।

ये भी पढ़ें…पटना में 7 मई को ब्लैक आउट मॉक ड्रिल, DM चंद्रशेखर ने किया ऐलान, इतना देर तक..

Share This Article